- Breaking News, नागपुर समाचार

उमरेड समाचार : दुर्घटना मुक्त यात्रा के लिए उमरेड क्षेत्र के रास्ते के सभी प्रकल्प पूर्ण करेंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी का पूर्व विधायक सुधीर पारवे को आश्वासन

उमरेड समाचार : उमरेड के पूर्व विधायक सुधीर पारवे ने उमरेड विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की समस्या को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस अवसर पर गडकरी ने पारवे को आश्वासन दिया कि दुर्घटनामुक्त यात्रा के लिए उमरेड क्षेत्र के रास्ते के सभी प्रकल्पों को पूर्ण करेंगे। गडकरी को बताया गया कि विगत १५ दिनों में उमरेड-भिवापुर मार्ग पर दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें ३ लोगों की मौत हो गई, वहीं १४ लोग जख्मी हुए। विगत वर्ष भर में दुर्घटना का प्रमाण भी इसी तरह से बढ़ा है। इससे पूर्व विधायक सुधीर पारवे ने दुर्घटनामुक्त एवं सीधे सरल परिवहन के लिए उमरेड विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख रास्तों का चौड़ीकरण एवं अत्यावश्यक स्थानों पर पुल का निर्माकार्य करने के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की। 

पारवे ने नागपुर स्थित गडकरी के निवास स्थान पर उनसे भेंट कर इस संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने उमरेड, विवापुर व कुही तहसील के नागरिकों की मौखिक व लिखित शिकायतों का अभ्यास कर केंद्रीय मंत्री गडकरी को प्रमुखता से अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस पर गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उमरेड विधानसभा क्षेत्र के रास्तों को दुर्घटनामुक्त करने के लिए चे उचित ध्यान देंगे। नागरिकों को जल्द ही सुरक्षित व दर्जेदार परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने इसके लिए सुधीर पारवे को शीघ्र उचित निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *