■ देशभर से 27 टीमें शामिल होंगी, देवेन्द्र फडणवीस करेंगे पुरस्कार वितरन, बॉलीवृड बॉलीवुड कलाकार रहेंगे उपस्थित
वर्धा समाचार : 51वीं देवाभाऊ राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का नौ से 12 मई के बीच देवली (जिला वर्धा) में आयोजन किया जाएगा. रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में वर्धा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने यह जानकारी दी. कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ तथा सार्वजनिक व्यायामशाला देवली के संयुक्त तत्वावधान एवं भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ की मान्यता पर करीब 40 वर्षों के बाद विदर्भ में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेजबान सहित महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के लड़के-लड़कियों की 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
वर्धा जिले में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तकरीबन 700 खिलाड़ी और साढ़े तीन सौ अधिकारी शामिल हो रहे हैं. मुकाबले इनडोर स्टेडियम में मैट पर खेले जाएंगे. विजेता टीमें और व्यक्तिगत पुरस्कार के तौर पर चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. उद्घाटन खेल एवं युवा मामलों के मंत्री दत्तात्रय भरणे करेंगे. इस मौके पर मृदा व जलसंधारण मंत्री संजय राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे, एड. ए. उशी रेड्डी, कृष्णराज महाड़िक, विधायक दादाराव केचे, राजेश बकाने, समीर कुणावार, सुमित वानखेड़े आदि उपस्थित रहेंगे.
फाइनल मुकाबला तथा पुरस्कार वितरण समारोह 12 मई को शाम छह बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अन्य मान्यवरों की मौजूदगी में वर्धा के शहीद भगतसिंह मैदान पर होगा. प्रेस कांफ्रेंस में विदर्भ केसरी पूर्व सांसद रामदास तड़स, नागपुर शहर कबड्डी एसोसिएशन के वसंत देवठाकले, ग्रामीण एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय येनूरकर, डॉ. पीयूष अंबुलकर आदि उपस्थित थे. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा प्रतियोगिता के दौरान मुख्य आकर्षण हो सकते हैं.