नागपुर समाचार : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, नागपुर इकाई द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य रैली का आयोजन 4 मई को सुबह 6:30 बजे वर्धा रोड स्थित गोरक्षण मंदिर से किया जाएगा. समापन रामनगर के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित मैदान में होगा. इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम आर्थिक विकास महामंडल, महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष कैप्टन आशीष काले तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष निखिल लातुरकर उपस्थिति रहेंगे, रैली गोरक्षण मंदिर से निकलकर रहाटे कॉलोनी चौक, लोकमत चौक, काचीपुरा चौक, बजाजनगर चौक, लक्ष्मीनगर चौक से खामला चौक,प्रतापनगर चौक होते हुए माटे चौक, अभ्यंकरनगर चौक, शंकरनगर चौक से निकेलगी. यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष नितीन पटवर्धन ने दी.
रैली में पारंपरिक शंखनाद दलों का प्रदर्शन, परशुराम रथ और राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति, शिवकालीन शस्त्रों की प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण रहेंगे. प्रमुख चौकों पर रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा. समापन स्थल पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. महासंघ के उपाध्यक्ष पंकज खिरवडकर, संयोजक पराग जोशी ने सभी समाजबंधुओं से रैली में उपस्थित रहने की अपील की है.
शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम
परशुराम सर्व भाषीय ब्राह्मण संघ द्वारा समस्त ब्राहाण संस्थाओं के सहयोग से अक्षय तृतीया पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन रविवार को शाम 6 बजे से श्री गोरक्षण सभा, धंतोली, रहाटे कॉलोनी नागपुर से किया जाएगा. शोभायात्रा को “स्व पुरुषार्थ से राष्ट्रनिर्माण’ विषय को लेकर केंद्रित किया गया है. समिती के संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि रोकडे ज्वेर्ल्स द्वारा प्रायोजित भगवान परशुराम के दिव्य रामेश्वरम् “दर्शन” रथ का पूजन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, विधायक संदीप जोशी, विकास ठाकरे, प्रवीण दटके, महेन्द्र शर्मा, संजय पालीवाल, त्रिलोकनाथ सिधरा, विनोद चतुर्वेदी के साथ अन्य लोगों द्वारा किया जाएगा,