- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, मानकापुर पुलिस की कार्रवाई, करीब साढ़े चार लाख का माल बरामद

नागपुर समाचार : मानकापुर पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि वर्धा से कुछ लोग नागपुर में ड्रग्स खरीदने के लिए आने वाले हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने छापा मार कारवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें नागपुर का एमडी तस्कर भी शामिल है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 4 लाख 24 हजार रुपये का माल जब्त किया है। 

मानकापुर पुलिस की टीम को गश्त के दौरान पुख्ता जानकारी मिली कि वर्धा जिले से कुछ लोग मानकापुर के लुंबिनी बुद्धविहार के पास ड्रग्स खरीदने के लिए आने वाले हैं । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वसीम अहमद खान पठान और कार्तिक उर्फ जोंगा राजूसिंग बिलवाल को संदिग्ध हालत में छापा मार कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से करीब 75000 की नगदी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने वर्धा जिले से ड्रग्स खरीदने के लिए नागपुर में आने की कबूली दी। जिसके बाद पुलिस ने उनके ही मोबाइल फोन से नागपुर के ड्रग्स तस्कर को फोन कर ड्रग्स लेकर मिलने बुलाया। 

जैसे ही नागपुर का सप्लायर आयुष अमृत मेश्राम मौके पर पहुंचा। पहले से ही ताक में बैठी पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 20 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है जिसकी कुल कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से नगदी दो दोपहिया, वाहन मोबाइल फोन सहित 4 लाख 24 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *