- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : पिछले एक माह में 20 पत्रकारों की मौत

नागपुर : जिले में पिछले महीने भर के भीतर 20 पत्रकार जान गंवा चुके हैं. इसमें अधिकांश पत्रकार ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले रहे हैं. 24 घंटे में तीन पत्रकारों की जान गई है. चार दिन पहले ही नरखेड तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष माणिक वैद्य, मराठी पत्नकार संघ के पूर्व महासचिव संतोष पवार, बाड़ी के सुनील शेट्टी, लोकशाही वार्ता के नितिन पाचवरे और सागर जाधव शामिल हैं. सागर जाधव मराठी अखबार सकाल में प्रफ रीडर थे, मगर कोरोना के दौर में उन्हें नौकरी गंवानी पड़ी थी. इसके बाद वे यू-ट्यूब चैनल में काम कर रहे थे. इसी दौरान वे संक्रमित हुए. वाडी के पत्रकार सुनील शेट्टी भी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए संक्रमण की चपेट में आए. ‘लोकशाही वार्ता’ में कार्यरत नितिन पाचघरे की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. 15 दिनों से कोरोना का उनका इलाज चल रहा था.

उपचार के अभाव में हुई मौत : वाड़ी के इन बीसीएन न्यूज चैनल और नागपुर मेट्रो समाचार के पत्रकार सुनील शेट्टी की मौत के बाद वाड़ी के आठवा मैल परिसर में शोक है. कहा जा रहा है कि पिछले आठ दिनों से उनका घर में उपचार चालू था. गुरुवार को अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई. परिजनों ने नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन दिन भर भटकने के बाद भी बेड नहीं होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया. इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्रकार संगठनों और वाड़ी प्रेस क्लब की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *