नागपुर : बेला क्षेत्र में नाकाबंदी के समय पुलिस दल ने बोलेरो से 6 मवेशियों को छुड़ाया। मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम आशीष नारायण धारने और सुधाकर परसराम पवार है। कार्रवाई 7 सितंबर की रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बेला थाने के गश्तीदल को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो में जानवरों को लादकर बूचड़खाना ले जा रहे हैं।
पुलिस के गश्तीदल ने बेला थाने से करीब 35 किलोमीटर दूर महालगांव क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस गश्तीदल ने बोलेरो (एमएच 40 एन 5247) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर 6 मवेशी मिले। सभी मवेशियों के पैर बांधकर बोलेरो के अंदर ठूंसा गया था। पुलिस दल ने आरोपी चालक आशीष नारायन धारने (28) मांगरूल, भिवापुर और वाहन मालिक सुधाकर परसराम पवार मांडवा बंजरा भिवापुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 6 मवेशियों व बोलेरो वाहन सहित 2 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ बेला थाने में मामला दर्ज किया गया है।