
नागपुर : नागपुर मनपा के नये आयुक्त राधाकृष्णन बी शहर आ गये हैं. वह शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे पदभार ग्रहण करेंगे. सरकार ने बुधवार को तुकाराम मुंढे का तबादला मुंबई में कर दिया था. 2008 बैच के आईएएस राधाकृष्णन की शुरुआत अहमदनगर के एसडीओ के रूप में हुई थी.
इसके बाद मराठवाड़ा जिले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त रहे. रत्नागिरी में जिलाधिकारी से म्हाडा के मुख्य अधिकारी रहने के बाद नासिक जिलाधिकारी का पदभार संभाला. अब नागपुर महानगर पालिका आयुक्त के रूप में भेजा गया है. उनके समक्ष कोरोना काल में अनेक चुनौतियां रहेंगी.