
नागपुर : नागपुर के कोराड़ी इलाके में 4 लोगों के आज शव मिलने से हड़कंप मच गया, यहाँ एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिला है जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है क्योंकि पुलिस को यहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को हत्या के एंगल से भी जांच रही है, मृत पाए गए 4 लोगों में से पुरुष का नाम धीरज राणे है जो नागपुर के रायसोनी कॉलेज में लेक्चरर थे उन्होंने कल भी कॉलेज अटेंड किया था, वही उनकी पत्नी सुषमा राणे डॉक्टर थी जो नागपुर के अवंती हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थी, जबकि उनके दो बच्चे 11 साल और छोटी बेटी 8 साल की थी वह भी मृत अवस्था में घर में पाए गए हैं पुलिस के अनुसार 4 शवों में तीन शव पुरुष और 2 बच्चों के शव बेड पर मिले है जबकि महिला का शव अंदर के कमरे में फांसी पर झूला हुआ मिला.
इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार घर पर बिखरा हुआ सामान भी मिला है और इंजेक्शन की खाली बोतल भी मिली है। पुलिस के अनुसार उनके साथ उनकी बुआ भी रहती थी लेकिन किसी कारण वर्ष बुआ बाहर गई थी और बुआ के परिवार वालों से 12:00 बजे बात भी हुई थी, लेकिन यह हादसा अचानक दोपहर के 1:30 बजे घटा है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस मौजूद साक्ष्यों के आधार पर यह तय करने में लगी है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या है का ? क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं।