- Breaking News, नागपुर समाचार

विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान युवती चेतना मंच के अंतर्गत स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम “आज़ादी के दीवाने” सफलता पूर्वक गूगल मीट पर संपन्न हुआ

नागपुर : विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान युवती चेतना मंच के अंतर्गत स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम “आज़ादी के दीवाने” सफलता पूर्वक गूगल मीट पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि साहित्यकारा डॉ नंदिता सोनी साहू थी। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन सह-सयोजिका पूनम राजेश तिवारी ने किया। स्वागत वक्तव्य संयोजिका रूपा चांडक ने दिया। आभार संयोजिका पूर्णिमा काबरा ने माना। अतिथि परिचय सह-सयोजिका नीता सारडा ने दिया।

आयूषी मिश्रा, स्मिता देशमुख, डा छवि चांडक, रिमी जैन, जस्सी दारोकर ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। मिहिका गुप्ता,वर्णिका गुप्ता, मेधावी पांडे, स्वाति नायडू, अल्का रूंग्टा, श्रुति रूंग्टा, सभी नृत्य कलाकारों ने शानदार नृत्य के जरिए माँ भारती का श्री वंदन किया।कवि विशाल खर्चवाल, कवियित्री तनवीर खान,रामकुमारी कर्नाहके, सुमन अनेजा ने देशप्रेम से ओतप्रोत स्वरचित कविताओ की प्रस्तुति दी।एकल अभिनय प्रतियोगिता जो की स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित था।

प्रथम पुरस्कार की विजेता रही छवि चक्रवर्ती द्वितीय पुरस्कार की हकदार रही माया शर्मा, तृतीय पुरस्कार संजीवनी चौधरी को जाता है तथा प्रोत्साहन पुरस्कार की विजेता रही रेशम मदान सफलतार्थ शांति कोठारी, ललिता कोठारी, उर्मिला चांडक, अंजू मंत्री, मंजू चांडक, ज्योति हेड़ा, शोभा लोया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *