नागपुर : सिटी में मार्च में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था. मई तक स्थिति नार्मल थी. लेकिन जून शुरू होने के साथ ही कोरोना की रफ्तार भी बढ़ गई. एक-एक कर सिटी के कोने-कोने में वाइरस पहुंच गया. इतना ही नहीं ग्रामीण भागों में दहशत फैला दी. शुरूआत में मरने वाले बेहद कम थे. इस वजह से रिकवरी रेट भी 60 फीसदी से अधिक था. लेकिन इस माह मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. देखते ही देखते यह आंकडा 400 तक पहुंच गया है.
मरीज बढ़ने और मरने वालों की वजह से अब जिले में रिकवरी रेट भी कम हो गया है. बुधवार तक रिकवरी रेट 48.50 फीसदी हो गया था. अब लग रहा है कि कोरोना को प्रादुर्भाव को रोकने के लिए अब तक किये गये प्रयास भी कहीं बेकार न चले जाये. स्थिति यह है कि पाजिटिव मरीजों के संपर्क की हिस्ट्री नहीं होने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच बुधवार को 27 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 621 नये पाजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही कुल संख्या 10982 हो गई है.
1 लाख से ज्यादा की टेस्ट…
बुधवार को जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें पीलीमारबत चौक निवासी 60 वर्षीय. तांडापेठ निवासी 39 वर्षीय, कांजूहाऊस सोमलवाडा निवासी 59 वर्षीय, सोनेगांव कलमेश्वर निवासी 52 वर्षीय, नंदनवन वेंकटेश नगर निवासी 68 वर्षीय, यशोधरा नगर कामठी रोड निवासी 23 वर्षीय, गिट्टी खदान निवासी 65 वर्षीय, यादव नगर एकता कालोनी निवासी 65 वर्षीय, विश्राम नगर 45 वर्षीय, वरोरा चंद्रपुर निवासी 50 वर्षीय, 68 वर्षीय गंजीपेठ निवासी, पारकीपुरा निवासी 47 वर्षीय और कामठी निवासी 65 वृद्ध का समावेश रहा, इस बीच बुधवार को 312 मरीजों को ठीक होने क बाद छुट्टी दी गई, इस तरह अब तक 5327 लोग ठीक हो चुके है, वहीं जिले में कुल 105898 लोगों की टेस्ट की गई है.
सिटी में अब तक की स्थिति…
10982 कुल संक्रमित
621 बुधवार को पाजिटिव
400 की मौत
5327 हुये ठीक