
नागपुर : नागपुर में ठगबाजी और ब्लैकमेलिंग को लेकर चर्चित साहिल खुर्शिद सैयद की लीलाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक उसके खिलाफ आपराधिक मामले सामने आ रहे है, वही आज नागपुर महानगर पालिका ने भी साहिल सैयद का घर ज़मीदोज़ कर दिया, साहिल सैयद का ये घर साईनाथ नाग मंदिर, बाबा फरीद नगर, मानकापुर में था, जिसे कल तोड़ दिया गया कई लोगो के सवालो का जवाब देते हुए नागपुर महानगर पालिका ने कहा है की साहिल सैयद का ये घर पूरी तरह से गैरकानूनी ढंग से बना हुआ था जिस वजह से इसे तोडा गया।
आप को बता दे की साहिल सैयद के खिलाफ कई मामले दर्ज है लेकिन नागपुर के बीजेपी नगरसेवक दयाशंकर तिवारी को हनी ट्रैप में फ़साने के मामले से साहिल सैयद चर्चा में आया इसके बाद साहिल सैयद के खिलाफ मामले बढ़ते चले गए और कई मामलो में अब वो जेल में बंद है , साहिल सैयद को अलग अलग थाने की पुलिस जेल से ही गिरफ्तार कर रही है और शिकायतकर्ताओं की भी फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है।