
नागपुर : नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने आज वॉकहार्टड हॉस्पिटल को आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है की आपने जिन जिन लोगो से अधिक पैसा लिया है उनके पैसे वापस करें। इस आदेश में कई मरीजों के नाम के सामने कितने रुपये लौटाने है ये भी बताया गया है। मरीजों से वॉकहार्टड हॉस्पिटल ने जो अधिक रकम ली है वो लाखो में है।
इसके पहले आयुक्त तुकाराम मुंडे ने सेवन स्टार हॉस्पिटल को भी नोटिस जारी किया था और 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा था दरअसल नागपुर महानगर पालिका ने नागपुर में बढ़ते कोरोना वायरस की संख्या को देखते हुए कई निजी अस्पताल को भी कोरोना के इलाज करने की इजाजत दी है इन अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज चल रहा है लेकिन कई बड़े बड़े अस्पताल कोरोना का डर दिखाकर जनता से मन मुताबिक पैसा वसूल कर रहे हैं लेकिन महानगर पालिका ने इनकी निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्त किया है ताकि कोई भी अस्पताल अधिक शुल्क ना वसूल सके लेकिन अस्पताल फिर भी इससे बाज़ नहीं आ रहे।