- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर मे “राष्ट्रजागरणम संस्कृतं गीतरामायणम्” की हुई सुंदर प्रस्तुत

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्यदक्षिणी मुक्तांगण “अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कट्टा” के अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे “राष्ट्रजागरणम संस्कृतं गीतरामायणम्” इस संगीतमय कार्यक्रम का केंद्र परिसर मे आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अशोक काले, आकाशवाणी की “अ” श्रेणी की कलाकार श्रीमती स्मिता जोशी एवं श्री करुणाशंकर ओझा इनके हस्ते दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रशासकीय एवं लेखा अधिकारी श्री दीपक पाटिल एवं सहायक श्री राजेश खडसे उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ “स्वयश्री राम प्रभु ऐकती” से हुआ। इसके पश्चात संस्कृत गीत रामायण के मंत्रमुग्ध करने वाले गीतो की प्रस्तुतियाँ हुई। साथ ही संतों की अभंगवाणी, स्वातंत्र्यवीर सावरकर के प्रेरणा गीतो की प्रस्तुतियाँ हुई। इसमे जयोस्तुते इत्यादि का समावेश था।

कवि वैद्य पंडित श्री.पु. हिर्लेकर द्वारा रचित संगीतं “राष्ट्रजागरणम संस्कृतं गीतरामायणम्” कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों मे राष्ट्रभक्ती की भावना निर्माण करना था। इस कार्यक्रम की संकल्पना-संहिता-निवेदन प्रा डॉ. ऋचा विकास देव द्वारा की गई। गायक श्री रामदास कवीश्वर, गायिका रश्मि प्रसाद कवीश्वर, रंजना पुराणकर एवं कु. वैष्णवी कुलकर्णी द्वारा सुंदर गीतो की प्रस्तुति दी गई। इन्हे संवादिनी पर श्री अभय गोसावी एवं तबले पर श्री पराग वखरे ने साथ संगत की।

कार्यक्रम में रसिक श्रोताओं ने भारी संख्या मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *