
नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं महाविदर्भ बहुद्देशीय शैक्षणिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार ३१ जुलाई को पवन शक्ति नगर, वाठोडा लेआउट स्थित परिसर में स्वराज पब्लिक स्कूल के १०वी एवं १२वी के मेधावी छात्रों का सम्मान किया। सभी छात्रों का सम्मान पत्र और मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक श्रीमती ज्योति द्विवेदी और महाविदर्भ बहुद्देशीय शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष प्रा. सचिन कालबांडे द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन किया गया छात्राओं के उज्वल भविष्य एवं उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में प्रा.सचिन कालबांडे, ज्योति द्विवेदी, राहुल शर्मा, गौरव मिश्रा, शिल्पा शाहिर, संजीवनी चौधरी, नरेश निमजे,रेणु धेपे, मनोज पितोड़े, रमाकांत मुंगले, अक्षय झाड़े छात्राओं के पालक और सभी छात्र उपस्थित थे।