- Breaking News, नागपुर समाचार, शिक्षा

नागपूर समाचार : आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं का गुरुदीक्षा समारोह

नागपुर समाचार : आदर्श विद्या मंदिर संस्था गांधीबाग, नागपुर द्वारा संचालित श्रीमती सी. बी. आदर्श विद्या मंदिर हायस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा दसवीं का गुरुदीक्षा समारोह अतिथि पूर्व छात्र डॉ. राहुल अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष गोविन्दलालजी सारडा की अध्यक्षता में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। मंचासीन महानुभाव का स्वागत से पुष्पगुच्छ एवं भेटवस्तु प्रदान कर किया गया।

कार्यक्रम‌ के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा गीत, भाषण, कविता एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्राचार्या श्रीमती अनुराधा नागपाल ने विद्यायार्थियों से भारतीय संस्कृति द्वारा प्रदत्त बड़ों का सम्मान, प्रतिदिन माता पिता को नमन, प्रेम, सहयोग, कर्तव्यपरायणता एवं कर्मशीलता जैसे गुणों को अपनाने एवं कठिन परिश्रम करने का आह्वान प्रत्येक विद्यार्थी से किया।

अतिथि डॉ. राहुल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालयीन जीवन को याद किया तथा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा प्रदत्त गुणों का दामन थामे प्रगति पथ पर अग्रसर होने व विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष गोविंदलाल सारडा ने गुरु- दीक्षा शब्द का अर्थ प्रतिपादित करते हुए जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर, उसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान विद्यार्थियों से किया।

कार्यक्रम में अतिथि राहुल अग्रवाल एवं डॉ. श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, अध्यक्ष गोविंदलाल सारडा, सहसचिव दामोदरदास चांडक, मुख्यकार्यकारी अधिकारी मयूर शाह, प्राचार्या श्रीमती अनुराधा नागपाल, उपप्राचार्य अरूण डहाके, पर्यवेक्षिका श्रीमती प्रतिभा चौधरी, श्रीमती अल्पा नगरनाईक, श्रीमती अंजली पाठक, सभी शिक्षकवृंद, शिक्षकेत्तरवर्ग एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कु. संस्कृति कठाले, कु. अपूर्वा टामने, कु. श्रेयशी गौर, मा. मोहित राऊत, मा. तन्मय निमजे एवं आभार प्रदर्शन कु. परिणीता निनावे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *