- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर में ४० करोड़ से बनेंगे २ अंडर ब्रिज

विधायक खोपडे के प्रयास सफल 

नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर में शांतिनगर कॉलोनी रेलवे लाइन से किनखेड़े लेआउट तक और डिप्टी‌सिग्नल ब्रॉडगेज लाइन से भंडारा रोड की ओर निकलने वाले २ अंडरब्रिज के लिए केंद्रीय मंत्री‌नितिन गडकरी ने अपने विभाग से ४० करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। विधायक कृष्णा खोपड़े ने बताया‌ कि दोनों अंडरब्रिज बनने के बाद बस्तियों के नागरिकों को सुविधा होगी। दोनों अंडरब्रिज का डीपीआर महारेल ने तैयार किया था और जल्द ही कार्य शुरू होगा। 

खोपड़े ने बताया कि वाठौडा में बनने वाले ३०० बेड के हॉस्पिटल के लिए १८७ करोड़ रुपये खर्च को मान्यता दी गई है। एनआईटी ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हॉस्पिटल को ‘स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर’ नाम देने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में एकमत से पारित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि डीसीएम देवेंद्र फड़णवीस ने अपने पूर्व के कार्यकाल में गुंठेवारी अंतर्गत विकास शुल्क ५६ रुपये प्रति फुट का आदेश निकाला था जिसे मविआ ने बढ़ाकर १६८ रुपये कर दिया था। उस डीआर को रद्द कर वापस ५६ रुपये कर दिया गया है। इससे नागरिकों को भारी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *