ब्राह्मण सेना द्वारा जरूरत मन्द ब्राम्हणों को अन्न दान किया गया।
नागपुर:- ब्राम्हण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मनीष त्रिवेदी द्वारा जरूरत मन्द ब्राम्हणों को मंगलवार १४ जुलाई को अन्न दान किया गया। कोरोना(कोविड-19) महामारी की वजह से ब्राम्हणों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है इस वजह से ब्राम्हण सेना द्वारा समस्त जरूरतमंद ब्राम्हणों को नित्य अन्न दान किया जा रहा है। ब्राम्हण सेना ने यह संकल्प लिया है कि कोई भी ब्राम्हण परिवार भूखा न सोएं। सभी ब्राम्हण सेना के पदाधिकारी सदैव ब्राम्हण समाज की सेवा में अग्रसर रहते है।
अन्नदान करते समय पं.मनीष त्रिवेदी जी के साथ ब्राम्हण सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे। ब्राह्मण सेना सदैव ही समाज हित में लगातार कार्य कर रही है।
GAUSHLA PASHUPALAN BHUUDESHIYA SANSHTA NAGPUR