- नागपुर समाचार

काटोल समाचार : शहर के चौबे लेआऊट कंटेन्मेंट जोन घोषित, संक्रमित सहीत 86 लोगों को किया क्वारंटाइन, जिसमें 64 नागपूर, 21 लोगों को पारडसिंगा भेजा गया

काटोल समाचार : काटोल शहर लागत कुछ दिनों पहले काटाेल कोळाली महामार्ग 7 किलोमीटर रिधोरा ग्राम 37 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पाया गया था. वहीं उसी गांव के उसके सम्पर्क आये कुल मिलाकर 7 लोगों संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी वहीं पेशन्ट काटाेल काले चौक की उसकी बहन तथा अन्य दो कुनबी पुरा मिलकर 3 लोग कोव्हिड 19 कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट का अभी सिलसिला शांत हुआ ही नहीं तो आज काटाेल शहर के चौबे लेआऊट रेल्वे लाईन शहर के अन्दर का पुराना बायपास में 50 वर्षिय व्यक्ति जो कुछ दिनों बिमार चल रहा था।

वहीं काटोल स्थिति एक निजी अस्पताल में कल इलाज के लिए गया था वहीं डॉक्टर द्वारा तुरंत नागपुर जाने को कहा वहीं आज सुबह उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटीव संक्रमित पेशन्ट खबर आते ही काटाेल ग्रामीण अस्पताल के आरोग्य स्वास्थ्य विभाग के वैधकीय अधीक्षक डॉ. नरेंद्र डोमके , डॉ. सुधीर वाघमारे, डॉ.पराग नांदगावकर काटोल के उपविभागिय आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष श्रीकांत उंबरकर, तहसीलदार अजय चरडे, थानेदार महादेव आचरेकर, एपीआई राहूल बोंद्रे, तथा नगरपालिका के मुख्याधिकारी अशोक गराटे व स्वास्थ्य विभाग अभियंता रविंद्र रामटेक अग्निशमन अभियंता समिर गणवीर, बांधकाम अभियंता राजेंद्र काळे आरोग्य विभाग विजय ठाकरे करण घिचरिया, कैलास खंते, अविनाश बरसे सफाई कर्मचारी सहीत नगरपालिका के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुभाष कोठे सभापती जितेंद्र तुपकर, राजू चरडे, नगरसेवक प्रशांत श्रीपतवार सहीत संपूर्ण प्रशासन और आरोग्य विभाग एवं नगरपालिका कर्मचारी तुरन्त चौबे लेआऊट कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील किया और फवारणी यंत्रों फवारणी कर सनटाईजर करके एरिया सील किया जिससे नया एक और कोरोना संक्रमण पेशन्ट की बात सामने आते लोगों में दहशत का माहौल बन गया वहीं प्रशासन के भी होश उड़ गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *