- Breaking News, अपघात, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर के उप्पलवाड़ी स्थित बालाजी आइस फैक्ट्री में जोरदार धमाका,अमोनिया टैंक में हुआ विस्फोट,1 की मौत 3 घायल

नागपुर समाचार : अमोनिया टैंक में भीषण विस्फोट धमाके के कारण गाड़ियों के शीशे टूटे धमाके की आवाज सुनकर फैक्ट्री में अफरा-तफरी डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार देर शाम को बालाजी आइस फैक्ट्री में अचानक से जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना उप्पलवाड़ी इलाके की है।

घायल बताया जा रहा है कि धमाका आइस फैक्ट्री के अमोनिया टैंक में भीषण विस्फोट होने से हुआ। जिसमें एक फैक्ट्री वर्कर की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि जिस कमर्चारी की मौत हुई है, उसका नाम दुंगर सिंह रावत और उम्र 70 साल बताई जा रही है। वह राजस्थान का रहने वाला था, कई सालों से इस फैक्ट्री में काम करता था। उसके परिजनों को मौत की सूचना दे दी है, घायल वर्करों में 55 वर्षीय सावन बघेल, खेमू सिंह और नयन आर्या शामिल है। जिन्हें तुरंत मायो अस्पताल ले जाया गया जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

धमाके की आवाज सुनकर फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव कर्मी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी दी कि धमाका के वक्त चारों वर्कर अमोनिया टैंक के पास सफाई कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। धमाके के कारण गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। अमोनिया टैंक में विस्फोट किस वजह से हुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *