- Breaking News, नागपुर समाचार, विदर्भ

वर्धा समाचार : हिंदी विवि के विवेकानंद हिल पर चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

वर्धा समाचार : महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ अभियान के अंतर्गत उत्तरी परिसर स्थित विवेकानंद हिल पर शनिवार 06 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे से स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विश्‍वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्‍न छात्रावासों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी बडी संख्‍या में सहभागी हुए।

स्‍वच्‍छता अभियान में विवि के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया, मानव विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. वीरेन्‍द्र प्रताप यादव, डॉ. भन्‍दत आनंद कौसल्‍यायन बौद्ध अध्‍ययन केंद्र के सहायक प्रोफेसर डॉ. कृष्‍ण चंद्र पाण्‍डेय, वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवसिंह बघेल, साहित्‍य विद्यापीठ के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रदीप, डॉ. जगदीश नारायण तिवारी, डॉ. हिमांशु शेखर, शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हरीश पाण्‍डेय, डॉ. योगेन्‍द्र बाबू, डॉ. समरजीत यादव एवं जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, शुभम सोनी सहभागी हुए।

इस अभियान में छात्रावासों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी हर्शीत, शुभम तांबे, राजन सिंह, शिवम चौधरी, अविनाश कुमार, अभयप्रताप सिंह, नील कमल, कुमार संभवे, आदर्श कुमार, समीर साहू, राहुल देव, नीलेश कुमार, विश्‍वास सिंह, प्रवीण कुमार, कर्णवीर सिंह, रितेश मल्‍ल, राकेश, अवनीश चौरसिया, रवि कुमार, संजय कुमार, गौरव शुक्‍ला, महेन्‍द्र पाल, अखिलेश भारती, ओम प्रकाश बौद्ध, मणी दीप मिश्रा सहभागी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *