- Breaking News, नागपुर समाचार, शिक्षा

नागपुर समाचार : हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर तथा रोटरी क्लब के द्वारा गौतम उच्च प्राथमिक शाला का नवीनीकरण समारोह संपन्न

गडकरी ने शाला विकास के लिए दिए २५ लाख

नागपुर समाचार : आदर्श विद्या मंदिर एजुकेशन सोसाइटी गांधीबाग और रोटरी क्लब नागपुर ईशान्य ने प्रतिष्ठित हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के‌ अंतर्गत भारतीय आर. बी. दामले ग्राम सुधार तथा शिक्षक प्रचार समिति पंचशील नगर, सुजाता नगर नागपुर द्वारा संचालित, गौतम उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल के नवीनीकरण के महत्वाकांक्षी प्रयास के रूप में हाथ मिलाया है। इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए इस परियोजना का उद्घाटन तथा लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया। 

सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य गौतम हायर प्राइमरी स्कूल को पुनर्जीवित करना, छात्रों के लिए सीखने के माहौल को बढ़ाना और समग्र शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देना है। हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट एक सकारात्मक और अनुकूल माहौल बनाना चाहता है जो युवा बुद्धि का पोषण करता है और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाता है। गौतम उच्च प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों को कक्षा पहली से सातवीं तक विद्याअध्य्यन कराया जा रहा है । इस वर्ष संस्था की कार्यकारिणी में परिवर्तन हुआ है। जिसके उपरांत संस्था के नये पदाधिकारियों को रोटरी ईशान्य एवं रोटरी इन्टरनेशनल के माध्यम से हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के अंर्तगत शाला में निर्माण तथा नविनीकरण हेतु ५२ लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत शाला में नये‌स्वच्छता गृह, रंगरोगन, इलेक्ट्रिक कार्य, स्वच्छ शितल पेय जल (वॉटर कूलर, प्यूरीफायर) चेयर टेवल व डेस्क वेन्चेस, फर्निचर, ब्लेक बोर्ड, कप्युटर लॅब, प्रोजेक्टर, खेलकूद सामान, स्कूल बॅग तथा नये ग्रंथालय हेतु किताबों इत्यादि की खरीदी की गयी। 

इस कार्य को संपन्न करवाने हेतु आदर्श विद्या मंदिर संस्था, गांधीबाग, नागपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भविष्य में यह शाला उत्तर नागपुर में एक अच्छे संस्कारित बच्चे तैयार करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा। नितिन गडकरी, जो शिक्षा और विकास के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं, ने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को बढ़ावा देने की दिशा में इस सहयोगी पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए एमपी फंड से २५ लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया। 

आदर्श विद्या मंदिर एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिलकुमार सारडा ने इस परियोजना को साकार करने में उनके बहुमूल्य समर्थन और साझेदारी के लिए रोटरी क्लब नागपुर ईशान्या के प्रति अपना उत्साह और आभार व्यक्त किया। हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत गौतम हायर प्राइमरी स्कूल के नवीनीकरण और परिवर्तन से शैक्षणिक संस्थान को एक नया जीवन मिलने की उम्मीद है। 

विधायक विकास कुंभारे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, विधायक प्रवीण दटके, डॉ. मिलिंद माने, दयाशंकर तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, राजेश बागड़ी, बृजलाल सारदा, प्रोफेसर ध्यानेश्वर डोंगरे, श्रीमती प्रभावती सुरजुसे, दादा देशमुख, सुरेश टावरी, पीयूष फत्तेपुरिया, प्रीतेश चांडक, राहुल लड्डा, नाना शेवाले, सीईओ मयूर शाह, सभी इकाइयों के प्रधानाचार्य और प्रमुख आदि उपस्थित थे। संचालन हर्षद घटोल तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती नंदा लाड़े ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *