- Breaking News, नागपुर समाचार

अमरावती समाचार : क्वारेंटाइन दूल्हे की दुल्हनिया निकली नाबालिग, रुक गयी शादी

अमरावती समाचार : प्रशासन की सजगता के कारण अचलपुर में एक नाबालिग बालिका का विवाह निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व रोक दिया गया। इनका विवाह गुरुवार 25 जून को होना था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से अचलपुर निवासी एक 29 वर्षीय युवक का विवाह अचलपुर की ही एक कन्या के साथ तय हुआ था। दिल्ली की निजी कंपनी में कार्यरत यह युवक दिल्ली से 17 जून को अचलपुर पहुंचा था। यहां पहुंचते ही प्रशासन ने दूल्हे को क्वारेंटाइन कर दिया था। यह विवाह 25 जून को होने के कारण यह विवाह करवाने की समस्या खड़ी हो गई थी।

आखिरकार काफी मशक्कत के बाद उपविभागीय अधिकारी ने अपने कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को बाराती बनाकर युवक का विवाह करवाना तय किया। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई। इस बीच विवाह के पंजीयन के लिए एसडीओ ने दूल्हा-दुल्हन के प्रमाणपत्र मंगवाए। बुधवार को जैसे ही प्रमाणपत्र आया तो प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि प्रमाणपत्र के अनुसार बालिका 17 वर्ष 6 माह की थी। फिलहाल इस विवाह को छह महीने के लिए रोक दिया गया है। बालिका के बालिग होने के बाद ही यह विवाह हो सकेगा। इधर अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार ने कहा है कि यदि प्रशासन को ऐसा लगा कि युवक ने इस मामले में गुमराह करने की कोशिश की है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *