नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के नागपुर शाखा द्वारा दिनांक 26अप्रैल 2023 को परशुराम वाटिका में परशुराम भगवान का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया इस अवसर में मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी ने भगवान परशुराम जी के जीवन की घटनाओं को बतायाऔर उपस्थित मंच की सभी बहनों ने मिलकर भजन व आरती की, तत्पश्चात महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया।
महाप्रसाद में सहयोग करने वाली प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा पांडे, जिला अध्यक्ष सुनीता मांजरे, जिला उपाध्यक्ष निशा शुक्ला, जिला सलाहकार शैलजा मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रेखा मिश्रा, जिला अध्यक्ष भुसावल गुंजन मिश्रा,जिला मंत्री सीमा वानखेडे, प्रदेश सलाहकार भावना सिरोटिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्योति द्विवेदी शामिल रही।
इसके साथ ही साथ भजन में ममता शर्मा, शर्मा मैडम, अनीता पुरोहित, चापके मैडम उपस्थित रही और कार्यक्रम को यशश्वी बनाने में सहयोग किया।
महाप्रसाद में मसाला भात,राजगिरा के लड्डू, बूंदी का वितरण किया गया लगभग 100 लोगों को महाप्रसाद का वितरण किया।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने धार्मिक उत्सव के आयोजन करने के लिए सभी को बधाई प्रेषित की।



