- Breaking News, खेलकुद , नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : 14वीं विदर्भ इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप संपन्न

एनआयटी ग्राउंड एवं तथागत विहार के खिलाड़ी ने जीते पदक

नागपुर समाचार : वस्का एंड शिको काई कराटे इंटरनेशनल, इंडिया (नागपुर) द्वारा 14वीं विदर्भ इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन सुगत बुद्ध विहार के प्रांगण, गरोबा मैदान में आयोजित किया गया। विदर्भ के विभिन्न स्कूलों के कुल 245 छात्रों ने इस स्पर्धा में सहभाग लिया। 

इस चैंपियनशिप में प्रमुख अतिथि के रूप में शहर के सुप्रसिद्ध लेखक, समाजसेवी, प्रोफेसर, डॉ. प्रितम भीमराव गेडाम साथ ही मुकेश मेश्राम, विजय मेश्राम, सुनील ठाकरे सर व आयोजक समिति के मुख्य प्रशिक्षक किरण यादव सर, विनोद डाहारे, नरेंद्र बिहार सर प्रमुखता से उपस्थित रहें। जिसमे एन.आय. टी ग्राउंड बगडगंज के व तथागत बुद्ध विहार कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग लेकर पदक प्राप्त किए। 

जिसमे प्रमुख नंदिनी पाठराबे, माही गजभिये, अनुष्का वंजारी, आरुष मुत्तमपेठ,पंकज पथाडे, क्रिश कुमरे, शनाया हरडे, शिया भीतमगे, विदिशा भोवते,दिशा तामगाड़गे, (स्वर्ण पदक) लोविन्या येवले, विहान सोनेवाने, ऐलीना आटे,(रजत पदक) नैनिक किरपान, प्राध्या श्यामकुवर, (कस्य पदक)प्राप्त किए। आयोजन समिति की ओर से विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

प्रथम स्थान पर के. ब्लॉसम स्कूल, द्वितीय स्थान पर तथागत कराटे क्लब, हिरवी नगर व एन आय टी, कराटे क्लब बगडगंज गरोबा मैदान को प्राप्त हुआ। सभी ने अपनी इस सफलताका श्रेय अपने प्रशिक्षक सेंसाई काजल राउत, सेंसाई आचल राउत, व मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई किरण यादव सर को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *