- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी…

एक शाम वीरांगना झांसी की रानी के नाम ने भरा देशभक्ति का जज्बा

नागपुर समाचार : एक शाम विरांगना झांसी की रानी के नाम खेल महोत्सव एवं देशभक्ति आयोजन अपनी अमिट यादे छोड़ गया. आरसीसी क्लब की छोटी बच्ची पंखुड़ी माले को झांसी की रानी के रूप में तैयार कर घोड़े पर सवार कर ढोल ताशे के साथ भव्य रैली निकाली गयी।

रैली के कार्यक्रमस्थल पर पहुँचने पर विरांगना झांसी की रानी की आराधना की गयी। देशभक्ति गीतों पर आधारित आरसीसी क्लब के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए नृत्य को देखते हुए उपस्थित भक्तिरस में डूब उठे।

अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्रा के जोशीले अंदाज़ में किये गए मंच संचालन एवं क्रांतिवीरों के जयकारे ने सभी को जोश से भर दिया। अशोक वाटिका के रूप में तैयार किये गए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद 50 पेड़ो में लगाये गए आर्टिफिशियल फलों ने सबका मन मोह लिया। 

आतिशबाजी ने बच्चो को अत्यंत आनंदित कर दिया। झांसी की रानी के नाम देशभक्ति आयोजन के दौरान सारे प्रबंधन का व्यवस्थित संचालन किया प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में चौधरी वीरेंद्र मोर, पवन पांडे, एकनाथ इटनकर, नवीन शर्मा, कपिल वर्मा, गोविंदा माले, भेलेन्द्र भोंगाड़े, संदीप कनोजिया, प्रकाश यादव, तुलसीदास हरणे, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज गुप्ता, विजय शुक्ला, महेंद्र दुबे, रवि क्षिरसागर, अशोक यादव, कपिल यादव, कुंदन यादव, सुनील सिंग, तुलसीदास, अरविंद मिश्रा, मोहन वर्मा, मनोज टोंगे, दुर्गेश सिंह, विजय दुबे, प्रकाश यादव, विजय पांडे एवं आज़ाद यूथ फ़ोर्से, वड़धामना महिला ब्रिगेड की पूरी टीम ने सहयोग दिया।

मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित विपिन अनेजा, कैलाश शर्मा, दयाशंकर सिंह, विनोद सिंह, प्रोफेसर राघवेंद्र मिश्रा , अधिवक्ता विजय गेडाम ने ज्येष्ठ नागरिक सम्मान, नारीशक्ति सम्मान,देशभक्ति गीत आधारित डांस स्पर्धा के संचालन की बागडोर संभाली। 

सिंधु युवा शक्ति सामाजिक व बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष महेश भठेजा, राजेश धनवानी, दिलीप धनवानी, ज़िया शेख, भरत पारवानी परिणाम हेल्थ केयर कंपनी के सीएम डी विनोद सिंह, अमन, नमन सिंह, प्रियदर्शनी सिंह, रूपल सिंग, JCI COLOURS के पूर्व अध्यक्ष सुनीता अनेजा एवं आज़ाद यूथ फोर्स केअभयलाल पटेल, श्रीकांत तिवारी, मोहन पाठक, गिरीश पांडे, प्रवीण सिंह, मुकेश मिश्रा, प्रितेश पांडे, त्रिलोकी पांडे, मारुती मेश्राम , कमलेश श्रीवास्तव , योगेंद्र तिवारी, लव कुश, प्रभात शुक्ला, के के श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर पुरस्कार वितरण की संपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई।

अंत मे सभी उपस्थित सदस्यों को 2023 के आयोजन एक शाम वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम खेल महोत्सव के आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रोजेक्ट डारेक्टर राकेश त्रिपाठी ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *