- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : एबीवीपी-शिक्षण मंच गठबंधन का दबदबा कायम, महाविकास अघाड़ी ने भी दी कड़ी टक्कर

एबीवीपी-शिक्षण मंच गठबंधन का दबदबा कायम, महाविकास अघाड़ी ने भी दी कड़ी टक्कर

नागपुर समाचार : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव (RTMNU Senate Election) के परिणाम आ गए हैं। जिसके अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और शिक्षण मंच गठबंधन (ABVP-Shikshan Manch Alliance) ने सीनेट में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। गठबंधन ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं यंग टीचर पैनल, बाबा साहेब संगठन, विधर्थि संग्राम परिषद के महागठबंधन (Grand Alliance) ने भी अच्छी टक्कर देते हुए 15 सीट पर कब्ज़ा जमाया है। वहीं दो सीटों पर नुटा को जीत मिली है। 

ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय में कुल 72 बोर्ड ऑफ स्टडीज हैं। प्रत्येक पर तीन उम्मीदवार चुने जाने हैं। इसके पहले ही 32 बोर्ड की 96 सीटों पर तो निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए। वहीं बचे 35 बोर्डो पर चुनाव हुए हैं। 

देखें कौन किस सीट पर जीता चुनाव,

विद्यापीठ शिक्षक:

ओमप्रकाश चिमणकर- महाआघाडी

वर्षा धुर्वे- महाआघाडी

पायल ठवरे- महाआघाडी

व्यवस्थापन प्रवर्ग:

डॉ. बबनराव तायवाडे- महाआघाडी

स्मिता वंजारी- महाआघाडी

अजय अग्रवाल- शिक्षण मंच

उमेश तुडसकर- शिक्षण मंच

आर. जी. भोयर- शिक्षण मंच 

प्राचार्य:

महेंद्र ढोरे- शिक्षण मंच

निळकंठ लंजे- शिक्षण मंच

सचिन उंटवाले- शिक्षण मंच

जगदीश बाहेती- महाआघाडी

संजय धनवटे- महाआघाडी

जयवंत वडते- शिक्षण मंच

शरयू तायवाडे- महाआघाडी

चंदू पोपटकर- महाआघाडी

रामदास आत्राम- शिक्षण मंच

देवेंद्र भोंगाडे- शिक्षण मंच

विद्वत परिषद:

डॉ सुनील देशमुख- महा आघाडी 

डॉ संगीता धुर्वे महा आघाडी

डॉ राजू जाधव – महाआघाडी

डॉ संजय टेकाडे – शिक्षण मंच

डॉ शरद डवरे महाआघडी

डॉ सुरेन्द्र पवार – शिक्षण मंच

डॉ शालिनी लिहितकर – शिक्षण मंच

अधिसभा शिक्षक:

ओपन:

डॉ योगेश भूते – शिक्षण मंच

डॉ संदीप गायकवाड़ – शिक्षण मंच 

डॉ श्रीकांत भौते – महाआघडी 

डॉ संजय चौधरी – महाआघडी

डॉ अजित जाचक – नुटा

आरक्षित:

विद्या साबले – शिक्षण मंच

अनिल डोदेवार – शिक्षण मंच

पांडुरंग डांगे – शिक्षण मंच

रतिराम चौधरी – शिक्षण मंच 

नितिन कोंग्रे -नुटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *