- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : प्रसाद के रूप में पौधे देकर किया जा रहा जनजागरण

गणेश मंडल और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन मना रहा अनोखा गणेश उत्सव

नागपुर समाचार : हर साल की तरह ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और रामदासपेठ फार्मलैंड गणेश उत्सव मंडल द्वारा भगवान गणपति की स्थापना करके पर्यावरण जनजागृति इस विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाती थी।

परंतु गत दो साल से मंडल द्वारा मूर्ति की स्थापना न करते हुए एक नया उपक्रम शुरू किया है जिसमें मूर्ति व पंडाल न स्थापित करते हुए नागपुर शहर में के विभिन्न गणेश उत्सव मंडल के पंडालों में जाकर वहा आने वाले भक्तों को गणपति के प्रसाद के रूप में नींबू और कड़ी पत्ता के वृक्ष निशुल्क बांटे जाते है। साथ ही संगोपन करके पर्यावरण का संतुलन के बारे में जनजागृति की जाती है।

यह जनजागृति 10 दिन विभिन्न मंडल में कई जाती है साथ ही ए जी एन्विरो इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड इनके सहकार्य से लोगो में गीला कचरा व सूखा कचरा और कम्पोस्ट खाद और स्वच्छ्ता विषय पर जनजागृति व पथ नाट्य किये जा रहे है।

इन कार्यक्रमो में लोग ने बढ़चढ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में अभी तक 6000 पौधो का वितरण किया गया। पथ नाट्य, आरोग्य शिवीर और महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

‘उद्देश हम रहे ना रहे, करोडो लोगों को प्राण वायु तो मिले। वृक्ष लगाये वृक्ष जगाये जीवन बचाये’

इस कार्यक्रम में ए जी एन्विरो इंफ़्रा के समीर टोनपे व रामदासपेठ गणेश उत्सव मंडल के अध्यक्ष संदीप मानकर और इस कार्यक्रम में दिनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, डॉ बालकृष्णन महाजन, महेंद्र राठी, संदीप सिंग संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड़, संकेत ताईवाडे, स्वप्निल यरपुरे, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, विनोद चावला, मीत लाखाणी, मनमीत सिंग, केशव केवलानी, आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, नीरज कनोजिया, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना, कुरेकर, उमेश हेडाऊ की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *