- Breaking News

नागपूर समाचार : महालेखाकार कार्यालय ने मनाया जश्ने आज़ादी का अमृत महोत्सव

कर्मचारी तथा अधिकारियों ने देशभक्ति गीत तथा नृत्य की दी मनमोहक प्रस्तुती

नागपुर समाचार : जश्ने आज़ादी का अमृत महोत्सव सारा भारत देश मना रहा हैं इसी दौरान महालेखाकार लेखा परीक्षा तथा महालेखाकार कार्यालय (ले व ह)-2 महाराष्ट्र नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त 2022 को कार्यालय के सभागृह में देशभक्ति गीत तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती कार्यालय के ही कर्मचारी तथा अधिकारियों ने दी।

जिसमें ए वतन वतन मेरे आबाद रहें तू, कर चले हम फ़िदा, ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, ए मेरे वतन के लोगों, देखो वीर जवानों, ये देश हैं वीर जवानों तथा ये आन तिरंगा हैं इन गीतों के साथ समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर महालेखाकार प्रवीर कुमार, महालेखाकार तिरुपति व्यंकटसामी, वरिष्ठ उपमहालेखाकार दिनेश हरिराम माटे, वरिष्ठ उप महालेखाकार पल्लवी होलकर, उप महालेखाकार अक्षय खंडारे, उपमहालेखाकार नरेश मन्ने, उप महालेखाकार बी मनीमोझी प्रमुखता से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग कल्याण अधिकारी धनराज चौहान, राम अंदानी, मंजू नायडू, निलेश मत्ते, और इनके सहयोगियों ने अथक परिश्रम लिया।

कार्यक्रम में मंगेश डूडूलकर, शिल्पा जोशी, टी.के. बालकृष्ण, वंदना तायड़े, मोहम्मद सलीम, राम खनगन, रमेश अय्यर, राधेश्याम लांबट, आशा भजनी, विश्वजीत कुमार, श्री परिड़ा, करंदीकर, और इनके कई सहकर्मियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी गायन और नृत्य कि प्रस्तुतियां दीं, कार्यक्रम का संचालन सुष्मा काले इन्होंने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *