- नागपुर समाचार, विदर्भ

नागपुर/रामटेक समाचार : नागपुर में टिड्डियो का तीसरी बार हमला, रामटेक में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव

रामटेक में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव

👉 नागपुर समाचार : देश भर में कोरोना महामारी के बीच किसानो के लिए एक और नई मुसीबत बनकर टिड्डियाँ आयी है, नागपुर के ग्रामीण इलाके में तीसरी बार टिड्डियों ने हमला बोल दिया है, मध्यप्रदेश में किसानों की फसल बर्बाद करने के बाद टिड्डियों का दल ने अब पेंच बाघ प्रकल्प में कल हमला बोल दिया था और आज यह दल नागपुर के रामटेक मंनसर क्षेत्र में प्रवेश किया है टिड्डियो के दल ने पूर्वी विदर्भ के क्षेत्र में हमला बोल दिया है।

👉 टिड्डियो के दल ने बोर बंन, चोरबाहुली, सिलारी पिपरिया वन क्षेत्र को प्रवाहित किया है, फसलों के लिए विनाशकारी टिड्डी दल आज दुबारा रामटेक तहसील में हमला कर दिया, टिड्डियों के दल ने मध्यप्रदेश के पिपरिया होते हुए नागपुर के पावनी परिषर में दस्तक दी, इससे पहले करीब 1 सप्ताह पूर्व टिड्डी दल नागपुर में पहुंचा था, आज टिड्डियो के दल ने रामटेक की अजनी क्षेत्र नजर आई ,कृषि विभाग ने टिड्डियो के दल पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया है।

👉 नागपुर के कृषि अधिकारी मिलिंद शिंदे ने बताया कि चिड़ियों का प्रारूप नागपुर के रामटेक में देखा गया है, जहा फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाती, वहां पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है, ड्रोन से छिड़काव करने के बाद इसका असर तुरंत नहीं दिखता, कुछ समय बाद दिखता है, नागपुर जिले में पहली बार टिड्डियो का दल 25 मई को आया, दोबारा उसके 3 दिन बाद पाया और तीसरी बारी 8 दिनों बाद फिर से कल नागपुर जिले में प्रवेश किया है, अधिकारियों ने बताया कि हवा के झोंके के हिसाब से हवा के बहाव के तहत को क्षेत्र बदलती है, नागपुर के मौदा में फिलहाल कृषि विभाग उसकी ट्रैकिंग कर रहा हैै, कृषि विभाग ने किसानों को सचेत कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *