- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर महिला क्लब ने कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं को किया सम्मानित

वनश्री मेश्राम, विद्या कठाले एवं आशाबाई इवनाते को ‘कर्म योगिनी सम्मान’

नागपुर समाचार : आई डब्ल्यूडब्ल्यूए हॉल शंकर नगर में सभी नियमो को ध्यान में रखकर नागपुर महिला क्लब (आश्रित महिला मंडल) ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

महामारी का प्रकोप कम होने के बाद नागपुर महिला क्लब ने पहला ऑफ लाइन कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता कुमकुम शिरपुरकर ने शिरकत की। उनके प्रेणात्मक भाषण सदस्यों को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं मूल्यों के आधार पर सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यो के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय संगीत गायिका रश्मि उमेश ने अपने मधुर आवाज से सरस्वती वंदना द्वारा की। मुख्य अतिथि कुमकुम शिरपुरकर एवं अध्यक्षा विलासिनी नायर तथा कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षा ने मुख्य अतिथि का शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। 

लताजी को श्रद्धांजलि के रूप में भारती दिसावाल, सरोज व्यास, जस्सी दारोकर, अनिता कोंडावार और भारती रावल ने लताजी के मधुर, प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की सयोजिका मीरा कुलकर्णी ने लताजी के प्रसिद्ध गानों को अभिनय रूप में प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। 

इस अवसर पर सदस्य लताजी के गानों की नायिका के रुप में अपनी प्रस्तुति दी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज की विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कर्तव्यनिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया – वर्कशॉप सुपरवाइजर वनश्री मेश्राम, मोबाइल नाश्ता सेंटर विद्या कठाले एवं मालिशवाली आशाबाई इवनाते को ‘कर्म योगिनी सम्मान’ दिया गया। साथ ही क्लब के सक्रिय सदस्य को भी ‘एक्टिव मेंबर’अवार्ड से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि ने रुपाली जावड़ेकर को 2020 का और किरण हटवार को 2021 का एक्टिंग मेंबर अवॉर्ड से समानित किया।

कार्यक्रम का संचालन नीलम शुक्ला और वेणुका नासरे ने किया।कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष अनिता बोस एवं सचिव डॉ. दीनी मेनन, अर्चना बेंद्रे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भावना कोठारी, मोना जाना, रेखा मेनन, शालिनी मिश्रा, डॉ. सरोज देसाई, ऋतु असाई, सोनल दौलतकर, मीरा जोगलेकर, दुर्गा जोशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत मेहनत की। 

डॉ. पुनिता तिवारी, डॉ. मंजूषा कनाडे, जयंती शेनॉय, रश्मि कानूनगो, सरिता तिवारी, रमा राठौड़, हेमलता मिश्रा, शांति नायर, ज्योति नायर, माधुरी राउलकर, रश्मि मिश्रा, चित्रा अवस्थी तथा सीमा काचोरे, उमा हरगन, छाया शर्मा, आशा सूद, कमला राधाकृष्णन, जया नायर कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *