- Breaking News, नागपुर समाचार

हिंगना समाचार : संत गामाजी महाराज शिक्षण संस्था ने किया कर्तुत्ववान महिलाओं का सम्मान

संत गामाजी महाराज शिक्षण संस्था ने किया कर्तुत्ववान महिलाओं का सम्मान

हिंगना समाचार : महिला दिवस के अवसर पर, संत गमाजी महाराज शिक्षण संस्थान ने हिंगना तालुका में प्रशासनिक पद पर कार्यरत सक्षम महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने की। मुख्य अतिथि के रुप में इंदिरा चौधरी, उपविभागीय अधिकारी, नागपुर ग्रामीण, प्रियदर्शनी बोरकर तहसीलदार हिंगना, वानाडोंगरी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अर्चना मेंढे, नागपुर जिला परिषद राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के गटनेता दिनेश बंग, जिला परिषद सदस्य रश्मीताई कोटगुले, संस्था के संचालक महेश बंग, संचालिका अरुणा बंग आदि मौजूद थे।

इस समय सक्षम महिला प्रशासकीय अधिकारी के रूप में उपविभागीय अधिकारी इंदिरा चौधरी, तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर, नगर परिषद वानाडोंगरी के मुख्याधिकारी अर्चना मेंढे, प्राथमिक आरोग्य रायपुर केंद्र की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सूरेखा सेलुकर, ग्रामीण अस्पताल हिंगना के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. स्मिता गजभिये , पंचायत समिति हिंगना के पशु विकास अधिकारी डॉ. रुचा लांजेवार, हिंगना पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक अमृता सोमवंशी, जिला परिषद की सदस्य रश्मि कोटगुले, हिंगना की सुप्रसिद्ध महिला यूट्यूबर संजीवनी निनावे, इन्होंने अपने अपने क्षेत्र से असामान्य कार्य करने के लिए महिला दिन के उपलक्ष में इनका सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के प्रास्ताविक संस्था की संचालिका अरुणा महेश बंग ने किया। सूत्र संचालन आनंद महाले तथा आभार प्रदर्शन दिनकर लखमापुरे ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए स्व. देवकीबाई बंग विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य नितिन तुपेकर, नेहरू विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य शशिकांत मोहिते, सूर्यकांत दलाल, सीमा जोशी, कैलाश पांडे, निशिकांत पोकळे, राजू लांडे, अमोल हिरडकर, नितिन लोहकरे, प्रशांत चौहान, श्वेता तुपेकर, अर्चना चीनके, शालिनी सारावत, देवयानी अनमोलवार, अनुष्का काशेट्टीवार आदि शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *