- Breaking News, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नववर्ष के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा संदेश पोस्टर से की जाएगी जनजागृति

नागपुर समाचार : नववर्ष 2026 के अवसर पर यातायात नियमों की जनजागृति करने के उद्देश्य से दीपक एजेंसीज के संचालक दीपक लालवानी तथा सोनल लालवानी द्वारा सड़क सुरक्षा संदेश देने वाले पोस्टर का निर्माण किया गया है। दीपक लालवानी ने कहा कि, सड़क सुरक्षा संदेश देनेवाले पोस्टर के तीन मुख्य संदेश इस प्रकार है।

1. शराब का सेवन करके वाहन न चलाएं।

2. तेज गति से वाहन न चलाएं एवं वाहन चलाते समय वाहन की गति पर नियंत्रण रखें।

3. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।

सोनल लालवानी ने कहा, सड़क सुरक्षा संदेश देने वाले पोस्टर द्वारा लोगों में जागृति होगी। मानव जीवन अमूल्य है। यातायात नियमों के बारे में सजगता लाकर अपना और दूसरों का बहुमूल्य जीवन सुरक्षित करना हम सबका कर्तव्य है। सड़क सुरक्षा संदेश देनेवाले पोस्टर का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसे प्राप्त करने हेतु दीपक लालवानी, दीपक एजेंसीज, दीपक आर्केड रेसीडेंसी रोड सदर से संपर्क कर सकते हैं।