मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, मछली बाजार का ई-भूमिपूजन
नागपुर समाचार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विकास और विरासत का संगम इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. वंदे मातरम् उद्यान हमारी विरासत है, जबकि शीघ्र बनने वाला मछली बाजार हमारे विकास का प्रतीक है, वंदे मातरम् उद्यान नागपुर को मिली एक सुंदर सौगात है. आज वंदे मातरम् को 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. यह उद्यान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्थल बनेगा.
शनिवार को देश की रक्षा के लिए शौर्य का प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेताओं को समर्पित, बजरिया क्षेत्र में एम्प्रेस मॉल के सामने नागपुर मनपा द्वारा निर्मित वंदे मातरम् उद्यान का लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ. साथ ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा राज्य सरकार के मत्स्य व्यवसाय विकास विभाग और नागपुर मनपा के संयुक्त तत्वावधान में भांडेवाड़ी में बनने वाले मछली बाजार का ई-भूमिपूजन अतिथियों के हाथों हुआ.
मत्स्य व्यवसाय व बंदरगाह मंत्री नीतेश राणे ने कहा कि नागपुर शहर में 18 प्रकार की नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन साथ ही एक गुणवत्तापूर्ण मछली बाजार भी होना चाहिए. इसी दृष्टि से यह कदम उठाया गया है.
पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी की वंदे मातरम उद्यान के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी ने किया. कार्यक्रम में विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, दुग्ध व्यवसाय विकास व मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी आदि उपस्थित थे.




