- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मा समाज महिला मंडल द्वारा ‘देवी वंदना’ अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन

नागपुर समाचार : वोल्गा ठाकर की अध्यक्षता में श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मा समाज महिला मंडल द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर “देवी वंदना” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन रील प्रतियोगिता के साथ-साथ समाज भवन में दो दिवसीय विविध गरबा स्पर्धाएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अंतिम दिन सिन्दूर खेला का भी आकर्षक आयोजन किया गया।

समाज की सभी बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रूप से श्रीमती चेतनाबेन टांक की उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया।

कार्यक्रम का मूल्यांकन प्रसिद्ध कलाकारों—श्रीमती श्वेता पतकी, श्रीमती सांची जिवने, श्रीमती कोमल सूचक और श्रीमती किरन दवे श्रीमती हेमा महेता श्रीमती आशु व्यास और श्रीमती हिना जोशी द्वारा किया गया।संचालन विभूति दवे, मिली ठाकर एवं पूर्वी ठाकर नें किया।

महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वोल्गा ठाकर, सचिव श्रीमती गीता मेहता तथा समिति की सदस्याएँ—श्रीमती हिना जोशी, श्रीमती राजश्री भट्ट, श्रीमती तृप्ति जोशी, श्रीमती विभूति दवे, श्रीमती नीता शुक्ला, श्रीमती साधना जोशी, श्रीमती मिली ठाकर, श्रीमती पूर्वी ठाकर, श्रीमती शीतल आचार्य, श्रीमती मोनिका जानी आशु व्यास और श्रीमती सोनल रावल—के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती पारूलबेन ठाकर, श्रीमती सीमाबेन ठाकर श्रीमती कल्पनाबेन व्यास ने ल्हानी वितरण किया।