- Breaking News, आयोजन, उद्घाटन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्यतिथी (विश्व बंधुत्व दिवस) पर रक्तदान शिवीर सम्पन्न

ब्रहाकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्

1 ब्रह्माकुमारीज़ रक्तदान का बनाएगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड।

देशभर में छह हजार सेवाकेंद्रों पर लगाए गये रक्तदान शिबिर।

नागपुर समाचार : 25/08/2025 आज रविवार दिनांक 24 अगस्त 2025, ब्रह्माकुमारीज के विदर्भ स्तरीय मुख्यालय वसंत नगर स्थित सेवाकेन्द्र में विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन, संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में हुआ। दादी प्रकाशमणि जी ने अपने जीवन से जो निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया, उसी भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास इस शिविर के माध्यम से किया गया। संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान अभियान का ये विशाल कार्यक्रम भारत एवं नेपाल में 25 अगस्त तक चलेगा। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चले रक्तदान अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के तहत 1 लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। अभियान का उ‌द्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय जेपी नड्डा ने 17 अगस्त 2025 को किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम प्रसंगी मुख्य अतिथी पूर्व सांसद भ्राता मनोज यादव जी, मेडिकल गर्व्हमेंट कॉलेज के वाइस डीन, प्रो हेड ऑफ कम्युनीटी, मेडिसीन डिपार्टमेंट के भ्राता डॉ उदय नारलावार जी, बीके डॉ किर्ती जयस्वाल, लॅब इन्चार्ज GMC, नागपुर सेवाकेन्द्र की उपसंचालिका राजयोगिनी बीके मनिषा दीदी जी, राजयोगी ब्रह्माकुमार प्रेमप्रकाश जी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम प्रति अपनी शुभभावना व्यक्त करते हुये भ्राता मनोज यादव जी ने कहां, कि वे अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझते है जो वे इस मंच पर है उन्होने आगे अपना अनुभव सांझा करते हुये कहा कि आज तक उन्होंने बहुत मंच देखे लेकिन पैसा मंच पहली बार देख रहे जो यहां कि दुनिया बहार की दुनिया से बहुत अलग है। यह बहार कि दुनिया में जी रहे है लेकिन वास्तविक हमें इस दुनिया में जीना चाहिये।

मेडिकल गर्व्हमेंट कॉलेज के वाइस डीन भ्राता नारवाल जी ने अपना अनुभव सांझा करते हुये कहां कि ब्रह्माकुमारीज् के विचारधारा में इतनी शक्ति है कि किसी हत्यारे को वह आदमी बना सकती है। इस संस्था का समाज के उपर बहुत सकारात्मक प्रभाव है, यहांपर आकर हर एक को सही दिशा मिलती है। उन्होंने आगे कहां आजकल गर्व्हरनेट भी अंगदान और रक्तदान के लिये प्रेरीत करती है परंतु रक्तदान वह दान है जो बहुत आसानी से हर कोई कर सकते है। आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाया कि उनकी पत्नी जब किसी समस्या से बहुत ग्रसीत हुयी थी तो उनको संस्था के विचारधाराओं ने ही जीने की नई दिशा दी है। नागपुर ब्रह्माकुमारीज् सेवाकेन्द्र के बीके यशक्त भाई ने कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान से अदभुत खुशी हुई है।

नागपुर सेवाकेन्द्र की उपसंचालिका राजयोगिनी बीके मनिषा दीदी जी, ने बताया पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रीत कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि रक्तदान जीवनदान है, यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने अपने शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि, हम रक्तदान से दो प्रकार के पुण्य जमा कर सकते है, एक है पुण्य का खाता और दुसरा एक है दुवाओं का खाता। इस दोनों खातों को जमा करना है तो रक्तदान शिविर बहुत अच्छा मौका है। समाज के अंदर एक दुसरे कि मदत करने का दायीत्व हर मानव का है। इस दायित्व के नाते यदि किसी की जान को बचाते है तो यह एक बहुत बडा पुण्य जमा होता है। एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। दुर्घटनाओं, प्रसव जटिलताओं, कैंसर, थैलेसीमिया और बड़ी सर्जरी के दौरान रक्त की कमी जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोग अनगिनत जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। इसे केवल इंसान से इंसान को ही दिया जा सकता है।

अंत में सभी ने दादी प्रकाशमणि को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में कुल 225 क्रॉस यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। इस अवसर पर दादीजी को श्रध्दांजली देने करीब 1500 ब्रह्माकुमारीज परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *