- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर मंडल RPF ने 27 लाख का सोना लेकर फरार आरोपी को दबोचा

नागपुर समाचार : रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की सतर्कता से एक फरार आरोपी को दबोचा गया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के नेहाटी इलाके में एक आभूषण की दुकान से करीब 27 लाख रुपए के सोने के साथ फरार हुआ था।

17 अगस्त को नेहाटी पुलिस थाना, पश्चिम बंगाल से सूचना मिली कि एक सोने का कारीगर 276 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है और उसकी लोकेशन नागपुर मंडल क्षेत्र में पाई गई। सूचना मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोंदिया RPF और अपराध गुप्तचर शाखा की संयुक्त टीम को अलर्ट किया।

गाड़ी संख्या 12834 के गोंदिया स्टेशन पर आगमन के दौरान सघन जांच की गई और आरोपी कोच B-7 में अपने परिवार के साथ यात्रा करता मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अतुल सतीश जाधव, सांगली, महाराष्ट्र बताया। आरोपी के पास से बरामद सोने की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है।

RPF टीम ने तुरंत पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर आरोपी की पुष्टि की और उसे हिरासत में लेकर गोंदिया RPF पोस्ट लाया गया। नेहाटी पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता की सराहना की है और आरोपी को हिरासत में लेने के लिए अपनी टीम नागपुर मंडल भेज रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने नागरिकों से अपील की है कि रेलमार्ग से प्रतिबंधित सामान, नकदी, सोना-चांदी या मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत RPF या GRP को दें ताकि अपराधियों पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *