कामठी समाचार : ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को कड़े मुकाबले में मात देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में कामठी भाजपा द्वारा शुक्रवार को कामठी के जयस्तंभचौक से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सावनेर के विधायक आशीष जायसवाल, पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, सुधाकर कोहले, डॉ. राजीव पोतदार, सुधीर पारवे सहित बड़ी संख्या में कामठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे
यात्रा जय स्तंभ चौक से हाईवे रोड होते हुए मोटर स्टैंड चौक, मेन रोड के हैदरी चौक, चावड़ी चौक होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पहुंचकर समाप्त हुई। नेताजी चौक पहुंचने पर राजस्व मंत्री बावनकुले के हाथों नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए बावनकुले ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।
ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाते हुए उसके हर वार को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान की चीन व तुर्की में निर्मित मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया गया। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें नमन किया और कहा यह तिरंगा यात्रा अब थमेगी नहीं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। संबोधन पश्चात राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर अनिल निधान, अजय अग्रवाल, मंगेश यादव, राज हाड़ोती, लाल सिंह यादव, विवेक मंगतानी, संजय कनोजिया, राजेश खंडेलवाल, सुनील खानवानी, कपिल गायधने, उज्ज्वल रायबोले, कमल यादव, प्रतिक पडोले, डॉ. महेश महाजन, एड. आशीष वंजारी, विनोद संगेवार, सुभाष मंगतानी, राजू पोलकमवार, दिलीप बांडेबुचे. सुरेश पाटिल आदि मौजूद थे।