- Breaking News, राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रीय समाचार : प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस जाकर की जवानों से मुलाकात, देश के जांबाजों को किया सलाम

राष्ट्रीय समाचार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 13 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस में सेना के वीर जवानों से मुलाकात की है। पंजाब में जालंधर के पास स्थित आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना के मिग-29 का बेस है। यहां की स्क्वाड्रन को ब्लैक आर्चर के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने यहां वायुसेना के जवानों के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री का आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचना पाकिस्तान के लिए एक मैसेज भी है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से लगातार यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान की एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जिससे पाकिस्तान की हालत और खराब हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी के ठीक पीछे वायुसेना स्टेशन पर एक तस्वीर लगी है। इसमें लिखा है कि ‘WHY ENEMY PILOT DON’T SLEEP WELL’ यानी ‘दुश्मन पायलट चैन से क्यों नहीं सो पाते’ इस तस्वीर ने भी पाकिस्तान को एक बड़ा संदेश दे दिया है।

सेना के जांबाजों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *