- Breaking News, PRESS CONFERENCE, राष्ट्रीय समाचार

नई दिल्ली समाचार : तुर्किये में बने ड्रोन से पाक ने किया हमला, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाना था मकसद, MEA का खुलासा

नई दिल्ली समाचार : पाकिस्तान द्वारा कल किये हमले में तुर्किये में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि, भारत ने सभी ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने यह सब भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाने के मकसद से यह सब किया था। शुक्रवार को आयोजित विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई। 

कर्नल सोफिया ने कहा, “8-9 रात पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से हमला किया. इतने बड़े ड्रोन हमले का मतलब ये था कि वे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाना चाहते थे। ये ड्रोन तुर्किए के थे। भारत ने अधिकतर ड्रोन को नष्ट कर दिया। पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया।”

कर्नल सोफिया ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया वो तुर्किए के थे। बठिंडा सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, UAV से प्रयास किया था, जिसे ध्वस्त किया गया। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए, पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।”

नागरिक को पाकिस्तान बना रहा ढाल 

कर्नल सोफिया ने आगे कहा, “भारत ने 4 जवाबी ड्रोन लॉन्च किए। पाक अपने नागरिक विमान को ढ़ाल बना रहा है. हमले के बीच पाकिस्तान ने कराची से लाहौर की फ्लाइट चालू रखी थी। हमले के बीच पाकिस्तान ने दमम से लाहौर की फ्लाइट लैंड करवाई। भारत ने नागरिक विमान को नुकसान नहीं होने दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *