- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : रेल टिकट जांच कर्मचारियों की नई कार्यकारिणी बनी

नागपुर समाचार : इंडियन रेलव टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन (आईआरटीसीएसओ) की सालाना आम सभा ‘उड़ान’ सहकारिता भवन मोहन नगर में संपन्न हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मेंआईआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव हेमंत सोनी , कार्यकारी अध्यक्ष ए. एल .राव व अन्य उपस्थित थे. नागपुर मंडल के वर्तमान सचिव निखिल नाइक ने 2023 – 2025 की अंतरिम वार्षिक रिपोर्ट इस दौरान पेश की. कार्यक्रम में 2025 में 27 के लिएआईआरटीसीएसओ की नई कार्यकारिणी को मंजूरी दी गई. 

जिसमें धीरेंद्र कुमार अध्यक्ष, निखिल नई कार्यकारी अध्यक्ष, पप्पू राम मीणा कोषाध्यक्ष, एच. के.शाह अंतरिम ऑडिटर सर्वसम्मति से चुने गए. जबकि सचिव पद के लिए हुए चुनाव में रूपेश कुमार विजयी रहे. इस दौरान बदलते वक्त की चुनौती, यात्रियों की समस्याओं पर निदान वह एचएचडी संबंधित समस्या हुआ टीटीई विश्राम गृह की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. संचालन ममता राव ने किया. कार्यक्रम में टिकट जांच कर्मचारी व सेवानिवृत्ति टिकट जांच कर्मचारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *