नागपुर समाचार : राम नवमी शोभायात्रा के मद्देनजर शहर पुलिस ‘हाई अलर्ट’ पर है. पुलिस ने शोभायात्रा मार्ग और शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का जाल बिछाया है. शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए ही दो हजार जवानों को तैनात किया गया है. संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के साथ एटीएस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी मार्ग पर तैनात रहनेवाली हैं।
रविवार को पोद्दारेश्वर राम मंदिर से शोभायात्रा निकलनेवाली है. यह भंडारा मार्ग, शहीद चौक, बड़कस चौक, कोतवाली, गांधीसागर, सुभाष मार्ग, लोहा पुल, रेलवे स्टेशन होते हुए पोद्दारेश्वर राम मंदिर पहुंचेगी. कानून-व्यवस्था के लिहाज से शोभायात्रा बंदोबस्त पुलिस की अग्निपरीक्षा है. इस वजह से शोभायात्रा के साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल ने जोन-तीन के तहत आनेवाले थाना परिसर के शांति समिति की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्त भूमिका होना जाहिर किया है।
शोभायात्रा के मार्ग को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर की जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। कुछ सेक्टर की सुरक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरती गई है. पुलिस के सर्विलांस वाहन भी ड्रोन की मदद से निगरानी करेंगे. शहर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है. शोभायात्रा मार्ग के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
महाल गांधी गेट, तिलक पुतला, गणेश मंदिर टर्निंग, आग्याराम देवी चौक, गीता मंदिर, कॉटन मार्केट चौक, लोहा पुल ब्रिज, आनंद टॉकीज, मुंजे चौक, झांसी रानी चौक, हेरिटेज चौक, बर्डी मेन रोड, मानस चौक, जयस्तंभ चौक से राम मंदिर तक और इस मार्ग से गुजरने वाली शोभायात्रा के दौरान वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. पूरे मार्ग को सुबह 6 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल ने श्रीराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि का पता चलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है।