- नागपुर समाचार

उड़ान चेतना मंच ने किया नागपुर की महिला संस्थाओं का सम्मान

नागपुर:- *विदर्भ हिंदी साहित्य* के उपक्रम *उड़ान महिला चेतना मंच* द्वारा *विजयिनी दो* कार्यक्रम एवं नागपुर की सभी महिला *संस्थाओं का सम्मान* समारोह मोर भवन में 29 अक्टूबर शुक्रवार को किया गया, जिसमें 230 से भी अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि डॉ अर्चना कोठारी निवर्तमान अध्यक्षा आई एम ए एवं विशेष अतिथि श्रीमती पलक गानार महिला प्रतिनिधि रोटरी साउथईस्ट की उपस्थिति में, सभी महिला प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। नागपुर की करीबन 55 महिला संस्थाएँ ,उनके अध्यक्ष ,सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ,

कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। सभी संस्थाओं को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दे सम्मान किया गया। दो चरण *गुण लक्ष्मी*,दूसरा *ज्ञान लक्ष्मी* में ली गई प्रतियोगिता *विजयिनी दो* में विजेता का खिताब *श्रीमती एकता शर्मा* ने अपने नाम किया, वहीं *रीमा चड्ढा* उपविजेता प्रथम व *पूनम अग्रवाल* उपविजेता द्वितीय रहीं। फूलों की रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम *हर्षा कोठारी* और द्वितीय *निशा डागा* व प्रोत्साहन पुरस्कार *सुनंदा राठी* ने अपने नाम किया। वहीं नंदिनी ने स्वेच्छा से अनोखी रंगोली डाल प्रांगण को सजाया। *रंगों की रंगोली* प्रतियोगिता में *भाग्यश्री लुटे* प्रथम *प्रणिता सोनवाने* द्वितीय एवं *सांची कुहिया* को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रंगोली की निर्णायिका श्रीमती पूनम राठी एवं आरती खंडेलवाल ने बारीकी से सभी प्रतिभागियों की कला को परखकर, अपना उत्तम निर्णय दिया। मनीषा तामस्कर ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं आरती खंडेलवाल ने सभी महिलाओं को पॉवर योगा करवा समा बांध दिया।

भाग्यलक्ष्मी प्रतियोगिता में *कोमल सांवल* प्रथम व *किरण सराफ* द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर अब तक, जिन विषय पारंगत प्रशिक्षिकों ने उड़ान में कार्यशालाएं लीं, उन्हें भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजिका रूपा चांडक, पूर्णिमा काबरा, सह संयोजिका पूनम तिवारी,नीता सारडा, सहयोगी सदस्य अंजू मंत्री, पूनम झंवर, उर्मिला चांडक, ललिता कोठारी, मीनू भट्टड, मंजू चांडक, शशि तिवारी, शांति कोठारी, रश्मि चांडक, अंशु काबरा ने अथक प्रयास किया। अंत में अल्पोहार से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *