- नागपुर समाचार, सामाजिक 

गरीब बच्चों के साथ मनाई कोजागिरी पौर्णिमा। ज्योति द्विवेदी एवं सुष्मा परकर ने गरीब बच्चों को पिलाई दूध की बासुंदी।

गरीब बच्चों के साथ मनाई कोजागिरी पौर्णिमा।
ज्योति द्विवेदी एवं सुष्मा परकर ने गरीब बच्चों को पिलाई दूध की बासुंदी।

नागपुर:-आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था अंतर्गत आदर्श महिला मंच द्वारा ओंकार नगर से मनीष नगर रोड पर स्थित झुग्गी के बच्चो के साथ कोजागिरी मनाई। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक तथा सचिव एवं आदर्श महिला मंच बेसा की सुष्मा पारकर ने झुग्गी सभी बच्चों को दूध की बासुंदी बड़े ही प्यार से पिलाई।

इस अवसर पर ज्योती द्विवेदी ने कहा कोजागिरी का त्यौहार तो सर्व समाज के लोग घर पर मनाते ही है लेकिन इन बच्चों को क्या पता की कोजागिरी क्या होती है इसलिए आदर्श महिला मंच की महिलाओं ने यह निर्णय लिया की क्यो ना इस वर्ष कोजागिरी इन बच्चों के साथ मनाएं। इन बच्चों के साथ त्योहार मनाने से जो हमे खुशी मिली है वो अमूल्य है। सुष्मा पारकर ने कहा कोजागिरी खुशियों का त्योहार है और इन बच्चों के साथ यह त्योहार मनाकर हमें अच्छा लगा।

 

इस अवसर पर संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी, आदर्श महिला मंच की सुष्मा पारकर, संस्था की सहसचिव मंजुला यादव, एवं इंदर अवस्थी, अनिल पटनाहा मौजूद थे। आदर्श महिला मंच ने सभी लोगों से त्योहारों पर आपसी सद्भावना और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *