- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार, सामाजिक 

हिंगना समाचार : सादगी से मनाई जश्ने ईद मिलादुन्नबी

जलसे पर हुई फूलों की बारिश, नारे तकबीर अल्लाहो अकबर के नारों से गूंजी हिंगना नगरी

हिंगना समाचार : प्यारे आका मोहम्मद सल्लाहो अलय व सल्लम की आमद (जन्मदिन) पर हिंगना तहसील में विविध स्थानों पर सादगी के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए रैली (जलसा) निकाल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई। रैली का स्वागत तथा अल्पहर, शरबत आदि की व्यवस्था विविध स्थानों पर कि गई। रायपुर हिंगना स्थित हजरत मोकाशा बाबा (र. अ.) की ओर से जश्ने रैली का आयोजन किया गया। मोकाशा बाबा (र. अ) की दरगाह शरीफ से निकल गांव की गश्त लगाते हुए वापस वहीं पर समापन किया गया। दुवा के बाद न्याज महाप्रसाद का वितरण किया गया।

सफलतार्थ मोकाश बाबा दरगाह कमेटी के पदाधिकरी कलीम महाजन, अलीम महाजन, शोएब महाजन, अमीर महाजन, रहमान महाजन, रियाज महाजन, फीरोज महाजन, मोसिन शेख, जमीर महाजन, शरीफ शेख, रेहान महाजन, अरशाद शेख, सफी महाजन, समीर महाजन, बाबा महाजन, सोहेल महाजन, साकिब शेख, फरहान महाजन, मुस्तफा शेख, आरिफ महाजन, परवेज शेख, मुस्कान शेख, तुफैल शेख़, शाहिद शेख, अहमद महाजन आदी ने परिश्रम किया।

सादगी से एमआईडीसी मे निकली रैली : हिंगना एमआईडीसी का जलसा बंसिनगर स्थित सिद्दीकी मस्जिद से निकला। कोरोना नियम का पालन कर सादगी से कम लोगों में जलसा हिंगना मुख्य मार्ग से होते हुवे महाजनवाडी के सुतगीरनी से वापस तकिया दरगाह पर समापन हुवा। कहा देश में अमन भाईचारा और देश के तरक्की के लिए दुवा की गई। दुवा के बाद न्याज का वितरण किया गया। इस जलसे के लिए नाके की सिद्दीकी मस्जिद, तकिया दरगाह मस्जिद, राजीवनगर की मस्जिद, नुरी मस्जिद महाजनवाडी आदि कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा मुस्लिम भाईयो ने परिश्रम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *