- नागपुर समाचार, विदर्भ

नागपूर समाचार : इस बार यहाँ होगा RSS का विजयादशमी कार्यक्रम, अतिथि नहीं, ऐसे होगी शास्त्र पूजा

इस बार यहाँ होगा RSS का विजयादशमी कार्यक्रम, ऐसे होगी शास्त्र पूजा

नागपूर समाचार : हर वर्ष नागपुर में आरएसएस का होने वाला विजयदशमी उत्सव इस बार भी होने जा रहा है लेकिन ये कार्यक्रम सीमित हो रहा है इस कार्यक्रम को में मात्र चुने हुए 200 स्वयंसेवक आरएसएस के हेडगेवार स्मृति भवन में होंगे शामिल, अन्य वर्ष इस कार्यक्रम में 5000 लोग शामिल होते थे, खास बात ये है की कोरोना को ध्यान में रखते हुए आरएसएस ने इस वर्ष किसी भी विशेष अतिथि को नहीं बुलाया है।

प्रतिवर्ष किसी विख्यात हस्ती को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया जाता है, इस वर्ष विजयादशमी उत्सव पर किसी भी विशेष अतिथि को आमंत्रित रेशम बाग में नहीं किया जा रहा है, प्रतिवर्ष उत्सव में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और नागरिक हिस्सा लेते हैं इनकी संख्या हजारों में होती है, इस बार नागरिकों को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है प्रतिवर्ष विजयादशमी का आरएसएस मुख्य कार्यक्रम रेशम बाग के मैदान पर होता है लेकिन इस वर्ष हेडगेवार स्मृति भवन के मैदान पर होगा, आरएसएस का ये कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन के तहत ऑनलाइन होगा, नागपुर के 40 नगर में 40 जगहों पर होगा शस्त्र।

ध्वज पूजन, ध्वज वंदन, शस्त्र पूजन, शारीरिक प्रत्याक्षीक, सांघिक गीत के बाद आरएसएस के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत उद्बोधन करेंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए विजयादशमी उत्सव का अपना एक बड़ा महत्व है, विजयादशमी उत्सव के दौरान सरसंघचालक के संबोधन पर सबकी नजरें लगी रहती है, यही से संघ प्रमुख भविष्य में संघ का क्या रुख होगा इस पर भी बात करते है।

नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने बताया कि इस वर्ष 15 अक्टूबर को विजयादशमी उत्सव में मात्र चुने हुए 200 स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है, सुरक्षित दूरी के नियमों का पालन करते हुए परिसर के अंदर ही पंथ संचलन होगा, कोविड- कि पार्श्व भूमि में यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा, कार्यक्रम का स्वरूप भले ही 200 स्वयंसवकों के बीच को होगा, 200 स्वयं सेवकों के बीच ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शस्त्र पूजन करेंगे एवं उद्बोधन करेंगे ,लेकिन सरसंघचालक के भाषण एवं स्वयंसेवकों के प्रत्याशी को विश्वभर में ऑनलाइन प्रसारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *