- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : नागपुर के 83 केंद्रों पर 21796 लोगों ने ली वैक्सीन

नागपुर : शहर में गुरुवार से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। इसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। जिले में दिनभर में 21796 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। पहले दिन नागपुर शहर में 45 की उम्र पार कर चुके 6331 व ग्रामीण क्षेत्र में 4507 लोगों ने वैक्सीन ली। शहर में 83 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। लेकिन कुछ सेंटरों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। कुछ सेंटरों पर कोरोना जांच और वैक्सीनेशन दोनों की सुविधा होने से लोगों की भारी भीड़ लग गई। इससे कोरोना प्रोटोकॉल ध्वस्त होता रहा। आज वैक्सीनेशन की क्या स्थिति रही, इसे जानने के लिए जब हमारे संवाददाता ने शहर के झिंगाबाई टाकली स्थित सेंटर का जायजा लिया, तो वहां का हाल बेहाल दिखाई दिया।

समय दोपहर 2 बजे, पैर रखने की जगह नहीं

दोपहर दो बजे का समय था। जब इस सेंटर पर पहुंचे, तो वहां खचाखच भीड़ लगी थी। आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही वैक्सीनेशन करवाने वाले जमा हो चुके थे। हर कोई अपने नंबर का इंतजार कर रहा था। केंद्र छोटा होने के कारण वहां लोग एक-दूसरे से चिपककर खड़े थे। भीतर का नजारा तो इससे भी भयावह था। यहां पांव रखने को जगह नहीं थी।

ऑब्जर्वेशन रूम में बैठने को जगह नहीं थी। यहां वैक्सीन लेने वालों को आधा घंटा बैठना पड़ रहा था। यहां जगह नहीं होने से लोग रूम के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठे थे। पूरा केंद्र देखने के बाद जो कुछ समझ में आया, वह यह था कि यह स्थिति संक्रमण फैलाने के लिए काफी था। कोरोना महामारी बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था।

लक्ष्य से ज्यादा लोगों का किया गया टीकाकरण

जिले में गुरुवार को दिनभर में 21796 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहले दिन नागपुर शहर में 45 की उम्र पार कर चुके 6331 व ग्रामीण क्षेत्र में 4507 लोगों ने वैक्सीन ली। एक केंद्र पर 100 लोगों के वैक्सीनेशन के अनुसार 8300 लोगों का टीकाकरण करना था, लक्ष्य से अधिक 11228 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 472 स्वास्थ्य कर्मी, 1433 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 साल के अधिक उम्र वाले 6331 और 2599 वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा 125 वरिष्ठ नागरिक, 21 कोमार्बिड, 121 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 126 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी बार वैक्सीन लगवाई।

ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में 10568 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 181 स्वास्थ्यकर्मी, 1179 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 1435 कोमार्बिड, 45 उम्र पार करने वाले 4507 व 3061 वरिष्ठ नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। मनपा सूत्रों के अनुसार वैक्सीन का तीन दिन का स्टॉक लगभग 35 हजार है। कल या परसों खपत के अनुसार स्टॉक आने वाला है। अब आवश्यकतानुसार नियमित वैक्सीन मिलेगी। जैसे-जैसे वैक्सीनेशन कार्यक्रम बढ़ता जाएगा, उस अनुसार मांग बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *