- नागपुर समाचार

वुमन्स विक की शुरुवात हुई स्वास्थ्य शिविर से जेसीआई नागपुर मेट्रो का सराहनीय उपक्रम

नागपुर : जेसीआई नागपुर मेट्रो की ओर से वुमन्स विक के अंतर्गत प्रतिदिन सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने की जानकारी संयोजक आनंद शर्मा ने दी. शर्मा के अनुसार प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ. राकेश ढाका ने मरीजों की जांच कर मार्गदर्शन किया. साथ ही जेसीआई सदस्यों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया.

शिवनगर में साफसफाई कर परिसर में स्वच्छता का संदेश दिया गया. ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रताप नगर, भेंडे ले ऑउट, स्वावलंबी नगर में महापुरुषों के पुतलों की सफाई की गई. शर्मा के अनुसार वर्षभर मनपा, स्थानीय रहवासियों , समाज सेवकों की सहायता से इस अभियान के साथ सभी अभियान वर्ष भर जारी रहेगे. सेल्यूट टू साइलेंट वर्कर कार्यक्रम में आर्मी, मनपा अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, किसानों, डॉक्टरों का सत्कार किया जायेगा.

शीघ्र ही वृक्षारोपण की शुरुवात होगी. जेसीआई ऊषा नादेडकर, लोकेश नादेडकर, किरन रड़के, वैशाली वर्मा, जेसीआई मयूरी, जेसीआई सुमित, जेसीआई महेश, जेसीआई लकिशा कुंदन, पुजेश पाटिल का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *