नागपुर : रत्नदीप नंदनवन हनुमान व्यायाम शाला द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद एवं जीजा माता की जयंती पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा खोपड़े मनपा उपमहापौर मनीषा धावडे भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा के प्रमुख उपस्थिति में तथा नरेश बर्वे, पूर्व सैनिक प्रेम राउत, वानखेड़े मैडम, मुडले मैडम की मुख्य उपस्थिति थी सर्वप्रथम रत्नदीप नंदनवन हनुमान मंडल के सचिव शंकरराव गायधने ने तथा सभी पदाधिकारियों ने मनचस्थ प्रमुख अतिथियों का सत्कार किया.
नंदनवन के जेष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, इस अवसर पर पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा कपड़े ने अपने विचार व्यक्त किये,उसी प्रकार उपमहापौर मनीषा धावडे ने स्वामी विवेकानंद एवं जीजामाता के जीवन पर प्रकाश डाला.
संस्था के सचिव शंकरराव गयधने ने अपने वक्तव्य में कहा की इन दोनों महान विभूतियों के पदों पर चलेंगे तो निश्चित हमारे जीवन मंगलमय होगा कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश भावलकर, दयाराम चकोले, डॉक्टर साहेबराव राऊत, रामबाबू मसतकर, एकनाथ भोसले, संतोष धुर्वे, अरविंद भंडारकर, महादेवराव हरने, रामदास बोंद्रे, संदीप कापसे सतीश का मर्डर नरेश का गति पंकज गायकवाड प्रणय बोंद्रे स्वप्निल गायकवाड योगेश नौकरकर आदि ने अथक प्रयास किए कार्यक्रम का संचालन संदीप कापसे ने किया।