- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर : सर्व मानव सेवा संघ ने किया स्वछता दूतों का सत्कार

स्वच्छता दूतों का सत्कार सर्व मानव सेवा संघ ने कोरोना योद्धा का मोमेंटो देकर किया

नागपूर : सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और मानव सेवा के लिए सदा तत्पर सर्व मानव सेवा संघ ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए साफ सफाई का नागपुर शहर में ध्यान रखा जिसके कारण हम कोरोना से लड़ने में सफल हुए। ऐसे सभी स्वच्छता दूतों का सत्कार सर्व मानव सेवा संघ ने कोरोना योद्धा का मोमेंटो देकर किया।

इस अवसर पर प्रमुखता से वरिष्ठ समाजसेवी मनीष मेहता नगर सेविका दिव्या घुरडे, वंदना भूरे, नगरसेवक हरीश डिकोंडवार, डॉ मनीषा गुप्ता, समाजसेवी संजय नाहटा, प्रकाश चौधरी नवरत्नमल दुग्गड़, मनोज बंड, आशा बोरकर, गणेश रेड्डी, नम्रता बाड़ेबुच्चे, अनिल गायकवाड उपस्थित थे। सभा का संचालन संयोजक केतन सेठिया ने किया। 

इस अवसर पर सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक सुभाष कोटेचा ने कहां की महानगरपालिका के सभी कर्मचारियों ने जिसमें खासकर स्वच्छता कर्मचारियों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए पूरे नागपुर शहर को स्वच्छ रखा इसी कारण जनहानि कम हुई। इसके लिए हम उनके बहुत आभारी है और इसी तरह जीवन में जनता की सेवा करते रहें ऐसी आशा करते हैं।

कार्यक्रम के पश्चात सभी 100 सफाई कर्मचारियों को सर्व मानव सेवा संघ की ओर से दीपावली की मिठाई, नमकीन, सैनिटाइजर, मास्क, होम्योपैथिक दवाई कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र सभी को दिया गया। मनपा की ओर से प्रमुखता से मुनेश्वर रामटेके, प्रशांत घरडे, धर्मदास गजभिए ने सहयोग दिया इस। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर गुप्ता, राज दुग्गड, अमित चौधरी, विक्रम कोटेचा मनोज जैन, तुषार बालापुर सोनू बावने आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *