- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार, संत्रानगरी

नागपुर : कोव्हिड- 19 का सिलसिला रुक नहीं रहा, 405 पॉझिटिव्ह मिले 

नागपुर : कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार फिर इस जानलेवा संक्रमण से जिले में 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें सिटी के 7, ग्रामीण भाग का 1 और जिले के बाहर के 5 का समावेश है. इन 13 मौत के साथ कोरोना से जिले में मरने वालों की कुल संख्या अब 3,748 पहुंच गई है. यही सिललिसा जारी रहा तो जल्द ही आंकड़ा 4,000 तक पहुंच जाएगा. मरने वालों में 2,573 सिटी के हैं और 645 जिले के ग्रामीण भागों के. वहीं 530 ऐसे हैं जो जिले के बाहर के थे और उनका इलाज नागपुर में चल रहा था.

405 मिले पॉजिटिव

सोमवार को फिर 405 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें से 350 सिटी के, 50 ग्रामीण भागों के और 5 जिले के बाहर के हैं. इनके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1,14,931 हो गया है. इसमें सिटी के 90,925 का समावेश है. वहीं सोमवार को 363 की छुट्टी भी हुई. वे स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,05,517 है.

ग्रामीण भागों में दंडात्मक कार्रवाई

जिले के ग्रामीण भागों में भी मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. अब तक नगर परिषद, नगर पंचायत के तहत आने वाले क्षेत्रों से मास्क नहीं लगाने वालों से 74.74 लाख रुपयों की वसूली की जा चुकी है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से 19.68 लाख रुपयों का दंड वसूला गया है. जिला प्रशासन ने उक्त जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *